Manoj Bhawuk Exclusive Interview: Basant Panchami के मौसम में मनोज भावुक के साथ हुई प्यार पर चर्चा, Valentine Day से पहले देखें धमाकेदार इंटरव्यू
Manoj Bhawuk Exclusive Interview: बसंत पंचमी के सुहाने मौसम में भोजपुरी के मशहूर कवि और साहित्यकार मनोज भावुक से ज़ी बिहार-झारखंड ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस इंटरव्यू में मनोज भावुक से हमने प्यार पर विस्तार से चर्चा की है. भोजपुरी कवि से हुई हमारी इस खास बातचीत में उन्होंने अपनी लेखनी की जादूगरी से इंटरव्यू और भी धमाकेदार और असरदार बना दिया है. ऐसे में अगर आप साहित्य में रुचि रखते हैं. तो ये इंटरव्यू आपको जरूर देखना चाहिए. इसके अलावे हमने इस बातचीत में मनोज भावुक से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है. देखें वीडियो.