नई संसद के उद्घाटन पर मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- `समारोह का करेंगे बहिष्कार`
May 25, 2023, 17:07 PM IST
जब से हमें ये पता चला है कि प्रधानमंत्री जी स्वंय ही नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे तो हम सब ने सलाह दी सुझाव दिया अपना पक्ष रखा ये जो संवैधानिक व्यवस्था है पार्लियामेंट को लेकर के जहां महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ये उद्घाटन करना चाहिए था क्योंकि ये परंपरा के अनुकुल होता