Manoj Jha On PM Modi: `पीएम मोदी ने EVM सेट कर दिया है`, RJD सांसद मनोज झा का बयान
Manoj Jha On PM Modi: राजद सांसद मनोज झा ने कहा- 'अगर पीएम मोदी कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए 400 से अधिक होगा. तो क्या इसका मतलब है कि ईवीएम सेट है? जब आप सटीक संख्या बताते हैं, तो संदेह उत्पन्न होता है'. देखें वीडियो.