Manoj Jha Speech: महंगाई-बेरोजगारी पर मनोज झा ने BJP को धो दिया
Aug 03, 2022, 04:22 AM IST
RJD सांसद मनोज झा ने राज्यसभा (Manoj Jha Rajya Sabha Speech) में रोजगार, महंगाई के मुद्दे (manoj jha on inflation) पर केंद्र सरकार को खूब धोया. शायरना अंदाज में मनोज झा ने सवाल उठाए . मनोज झा ने नयनसुख लाल के एक काल्पनिक शख्स की कहानी के जरिए समस्याओं को सामने रखा. मनोज झा ने अग्निवीर स्कीम (Agniveer Scheme) पर भी सवाल उठाए. बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का मुद्दा पर मनोज झा ने रोचक अंदाज में उठाया. मनोज झा ने कहा कि बिहार को फुटबॉल बना दिया गया है. बिहार को श्रमिक केंद्रित राज्य बना दिया है, हम आपको श्रम देते रहें और आप हमें जनसाधारण ट्रेन.