Manoj Jha On PM Modi: पीएम मोदी के बयान पर RJD नेता मनोज झा का करारा प्रहार, कहा- `PM को अनरगल बयानों से बचना चाहिए`
Manoj Jha On PM Modi: आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा अक्सर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी के बयानों पर करारा प्रहार किया है. दरअसल, पीएम के बयानों के लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा- 'पीएम को अनरगल बयानों से बचना चाहिए'. इसके आगे मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.