BJP पर Manoj Jha का तंज, कहा- `चाल-चरित्र ठीक कर लें नही तो म्यूज़ियम में पाए जाओगे`
Aug 25, 2022, 14:44 PM IST
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है, उन्होने कहा कि 'सिर्फ चाचा-भतीजा नहीं बिहार की आवाम ने बीजेपी को आउट कर दिया, जनता ने संदेश दिया, चाल-चरित्र ठीक कर लें नही तो म्यूज़ियम में पाए जाओगे'...सुनिए और क्या बोले मनोज झा !