BJP सांसद Manoj Tiwari का राम विरोधियों पर जोरदार हमला, मीडिया से बातचीत कही ये बात
Manoj Tiwari On Ram Mandir: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा. 'लोगों की भावनाएं देखकर विपक्ष डर गया है कि राम मंदिर बनाने से पीएम मोदी को 543 सीटें मिल जाएंगी. जो लोग परेशान हैं और भगवान राम और उनके भक्तों को अपशब्द कहते हैं. भगवान राम उनके साथ न्याय करेंगे'. देखें वीडियो.