मनोज तिवारी के घर गूंजेगी किलकारियां, पत्नी की गोद भराई रस्म का वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Nov 22, 2022, 21:55 PM IST
मशहूर राजनेता अभिनेता और गायक मनोज तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और समर्थकों के साथ एक खुशखबरी साझा की. आपको बता दें की मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में वह तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. मनोज तिवारी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि पत्नी सुरभि तिवारी जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. जिसके लिए सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया था. इस बेबी शॉवर पार्टी में मनोज और सुरभि तिवारी के करीबी रिश्तेदार भी मौजूद थे. इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो भी मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिंगर्स काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वीडियो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुरभि तिवारी ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है. वीडियो में सुरभि तिवारी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. अपने इस पूरे लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.