पक्के कटहल खाने से दूर होती है कई बीमारियां
Jul 27, 2022, 15:25 PM IST
अगर आप पक्के कटहल खाते हैं तो आपके कई बीमारियां दूर हो सकते है. वजन बढ़ाने वालों के लिए कारगर होता है पक्का हुआ कटहल. इसके अलावा अगर आपको दिल की बीमारियां है तो पके हुए कटहल बहुत लाभदायक होता है. कमजोर पाचन क्रिया वाले लोगों के लिए भी पक्के हुए कटहल बेहद कारगर साबित हो सकता है