सियाचिन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले गवते अक्षय लक्ष्मण अग्निवीर का सैन्य रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
Oct 23, 2023, 17:26 PM IST
अग्निवीर (संचालक) गवते अक्षय लक्ष्मण का अंतिम संस्कार आज उनके पार्थिव शरीर को बुलढाणा जिले के पिंपलगांव सराय गांव में उनके आवास पर लाए जाने के बाद शुरू हुआ। सियाचिन में तैनात अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए हैं.