Bihar नकली शराबकांड का Mastermind दिल्ली से गिरफ्तार
Dec 31, 2022, 17:55 PM IST
बिहार में नकली शराबकांड मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली शराबकांड मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को दी है, जानकारी के मुताबिक आरोपी ने केमिकल डालकर शराब तैयार की थी...देखिए पूरी ख़बर !