Hemant Soren सरकार का Masterstroke !
Nov 12, 2022, 14:33 PM IST
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (Jharkhand Assembly Special Session) में प्रदेश की नई डोमिसाइल पॉलिसी और OBC आरक्षण (OBC Reservation) के प्रतिशत में वृद्धि से जुड़े दो अलग-अलग विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया. नई स्थानीय नीति में खतियान 1932 को आधार बनाया गया है. यानि आज असली और बाहरी झारखंडियों का फैसला हो गया, राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच झारखंड सरकार के इस मास्टरस्ट्रोक से विपक्ष बैकफिट पर आ गया है...देखिए पूरी ख़बर !