मिलिए दोनों हाथों से लिखने वाली वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आदि स्वरुपा से
Oct 15, 2022, 18:11 PM IST
आज हम आपको बहुमुखी प्रतिभा की धनि आदि स्वरूप से मिलवाने जा रहे हैं. उनके नाम एक मिनट में दोनों हाथों से सबसे ज्यादा शब्द लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. साल 2020 में आदि स्वरूपा ने 16 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. वह एक मिनट में एक साथ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में 45 शब्द लिख सकती हैं. आदि स्वरूपा न केवल दोनों हाथों से एक साथ लिख सकती हैं, बल्कि अलग-अलग शैलियों में भी लिख सकती हैं.