मिलिए पटना विमान हादसे में 191 यात्रियों की जान बचाने वाली कैप्टन मोनिका खन्ना से
Jun 21, 2022, 12:33 PM IST
पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना के सूझबूझ से पटना में रविवार को बड़ा हादसा टला. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहा स्पाइसजेट का विमान उड़ान भरते ही चिड़िया से टकरा गया. जिससे लेफ्ट इंजन में लग गई आग. उस वक्त विमान 2000 फीट की ऊंचाई पर था. पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना ने समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले उस इंजन को बंद किया जिसमें आग लगी थी. इसके बाद सूझबूझ से प्लेन की लैंडिंग कराई गई.