मिलिए भारत की 94 साल की धाविका भगवानी देवी से, जिन्होंने देश के लिए जीता गोल्ड
Jul 12, 2022, 18:00 PM IST
94 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के लिए स्वर्ण और 2 कांस्य जीता. यह 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुष और महिला एथलीटों के लिए एथलेटिक्स खेल के लिए एक विश्व चैंपियनशिप-कैलिबर इवेंट.