80 साल की उम्र में भी इतनी फुर्ती , मिलिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता मीनाक्षी अम्मा से
Sun, 26 Jun 2022-2:22 pm,
मार्शल आर्ट गुरु मीनाक्षी अम्मा की फुर्ती देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस मार्शल आर्ट के रूप पर उनका जबरदस्त नियंत्रण होने के कारण सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया. मीनाक्षी अम्मा मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की विशेषज्ञ हैं. वह अभी भी नियमित रूप से इसका अभ्यास करती है. कलारीपायत केरल की एक प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे तलवारबाजी और लाठी से खेला जाता है.