mehrauli murder case delhi : दरिंदा निकला लिव-इन पार्टनर, 35 टुकड़े कर प्रेमिका के शव को जंगल में फेंकता रहा
Nov 14, 2022, 15:11 PM IST
mehrauli murder case delhi : श्रद्धा मर्डर केस में आफताब गिरफ्तार. आफताब ने श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े. हर रात फेंकता था एक-एक अंग. छह महीने पहले हुई थी श्रद्धा की हत्या. आफताब और श्रद्धा की दोस्ती मुंबई में हुई थी. कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी मुलाकात. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और फिर हुआ अंजाम मौत.