राहुल गांधी से पहले भी बिहार के इन चार नेताओं की रद्द हो चुकी है सदस्यता...
Mar 25, 2023, 17:44 PM IST
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की गई रद्द. पहले भी कई नेताओं को ठहराया गया है अयोग्य. बिहार के चार नेताओं की रद्द हो चुकी है सदस्यता. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम भी है शामिल अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता की गई थी रद्द. राजद विधायक थे अनिल सहनी. राजद विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता हुई थी रद्द. जगदीश शर्मा को भी ठहराया गया था अयोग्य.