Bihar News : देखिए नीरज यादव का कितना खास रिश्ता था लालू यादव के साथ, आना पड़ा था चुनाव प्रचार के दौरान
Apr 04, 2023, 11:57 AM IST
Bihar News : बरारी के पूर्व MLA नीरज यादव का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इनके निधन के बाद दुख भी जाहिर की है. आपको बता दें कि ये साल 2015 में पहली बार विधायक बने थे. RJD ने 2015 के विधानसभा चुनाव में बरारी विधानसभा से दिया था टिकट उनके चुनाव प्रचार में खुद पहुंचे थे लालू यादव.दूसरी बार के चुनाव में वो जेडीयू के विजय सिंह से पराजित हो गए.