Michong cyclone से अब तक 6 लोगों की मौत, शिक्षण संस्थान और Chennai Airport बंद, कई ट्रेनें कैंसिल तो कुछ के रूट बदले गए
Michong cyclone के चलते तमिलनाडु में तबाही मच गई है. सड़कों पर सैलाब के साथ ही रविवार रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश के बीच तेज हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई पेड़ गिर गए हैं. चक्रवात से तबाही को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है और लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. कई जगह भूस्ख्लन होने की भी खबरें आई हैं. चक्रवात के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है तो कुछ के रूट बदले गए हैं. चेन्नई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया है. इस चक्रवात के चलते अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है.