Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सर्वर हुआ ठप, Patna Airport तक दिख रहा असर
Microsoft Global Outage: दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी सर्वर में दिक्कत आ गई है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई है. आलक ये हुआ कि कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक रीस्टार्ट होने लगे. जिसकी वजह से पटना एयरपोर्ट पर भी चेक इन करने में परेशानी हो रही है. वहीं एयरपोर्ट पर यात्राओं को भी दिक्कत हो रही है. देखें वीडियो.