महापर्व छठ पर्व पर दिल्ली से बिहार पहुंच रहे प्रवासियों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना, देखें रिपोर्ट
Nov 17, 2023, 22:50 PM IST
खबर बेतिया से है जहां दिल्ली से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भारी भीड़ देखी गई है. महापर्व छठ को लेकर लोग घर आ रहे हैं. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लोग खड़े होकर दिल्ली से आने को मजबूर हैं. लोग वॉशरूम में खड़े होकर भी सफर कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद लोगों को इस बात की खुशी है कि वे छठ में सुरक्षित घर पहुंच गये हैं. तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए लोग बिहार पहुंच रहे हैं. छठी मैया के जयकारे लगाए. वे अपने प्रियजनों के साथ छठ मनाकर खुश हैं. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन नहीं बढ़ाए जाने से छठ के दौरान बिहार आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.