Mining Lease Case: झारखंड में फिर सक्रिय हुआ ED !
Nov 27, 2022, 06:33 AM IST
माइनिंग लीज मामले (Mining Lease Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ को ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ...की झारखंड के सत्ता के गलियारे में एक बार फिर से ईडी (ED) की चर्चा जोर पकड़ने लगी है...इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि, राज्य में अवैध माइनिंग से जुड़े मामले में ईडी कुछ लोगों को दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है.