एयरपोर्ट निर्माण पर मंत्री अशोक चौधरी का शाहनवाज हुसैन को जवाब
Mar 22, 2023, 16:22 PM IST
अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि ये लोग सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करते हैं, लेकिन गया में एयरपोर्ट है. फिर भी यहाँ से दिल्ली के लिए केवल एक ही उड़ान चलती है, न बेंगलुरु, कोलकाता के लिए, न दक्षिण के किसी स्थान के लिए। ऐसे में एयरपोर्ट बनाने का क्या फायदा। पहले केंद्र सरकार को सुविधाएं और उड़ानों की संख्या देनी चाहिए जिससे लोगों को फायदा हो। यह केवल मुद्दा बना रहे हैं, जबकि बिहार सरकार ने न तो जमीन की कोई कमी बताई है और न ही किसी संसाधन में.