Kushwaha के सवाल पर बचते दिखे मंत्री Israil Mansuri, कहा- `All Is Well नेता Nitish Kumar हैं`
Jan 31, 2023, 18:33 PM IST
RJD प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री इजराइल मंसूरी. उपेंद्र कुशवाहा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जब इजराइल मंसूरी से सवाल किया गया तो वो सवालों से बचते दिखे. कहा जिनसे हिस्सा मांग रहे हैं उनसे जाकर पूछिए. हम लोगों से यह बात पूछने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. इसराइल मंसूरी ने कहां महागठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है, सब ऑल इज वेल है . इसराइल मंसूरी ने साफ-साफ कहा नेता नीतीश कुमार है.