जहरीली शराब कांड पर मंत्री Jama Khan बोले- `शराब जहर है, अगर पियोगे तो मरोगे`
Aug 10, 2022, 12:17 PM IST
छपरा में कुछ ही दिनों के भीतर 16 से ज्यादा लोगों ने इस जहरीली शराब की वजह से जान गंवा दी तो वहीं कई लोगों को अपनी आंख की रौशनी गंवानी पड़ी. वैशाली में आज ही तीन लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है. ऐसे में बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत पर नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अजीब-गरीब बयान है. मंत्री जमा खान ने कहा-'शराब जहर है, अगर पियोगे तो मरोगे, नहीं माने तो लगातार होती रहेगी घटना'. जमा खान ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई भी कर रही है, जो भी इनमें संलिप्त हैं उनको पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है.