मंत्री Leshi Singh ने विधायक Bima Bharti को भेजा मानहानि का नोटिस
Sep 11, 2022, 20:44 PM IST
बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह (Leshi Singh) ने जेडीयू विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) को लीगल नोटिस भेजा है. लेशी सिंह ने बीमा भारती पर 5 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा (Defamation Case against Bima Bharti) है. इस पर बीमा भारती ने कहा की लेशी सिंह के व्यवहार से मैं टॉर्चर हुई हूं. मैंने जो कहा है वो प्रूफ के आधार पर कहा है.