तबादले पर CM Nitish Kumar के रोक लगाने से मंत्री Ramsurat Rai नाराज
Jul 10, 2022, 13:11 PM IST
बिहार NDA में दोबार टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है.... ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही मंत्री राम सूरत राय (Ram Surat Rai) ने बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) में अधिकारियों के एक बड़े स्तर पर तबादले के आदेश दिए थे.... जिसपर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने रोक लगा दी...तबादले पर रोक लगाने से मंत्री रामसूरत राय नाराज हो गए हैं...मंत्री ने आगे से जनता दरबार नहीं लगाने का ऐलान किया है...देखिए पूरी रिपोर्ट !