`मिथिलावासियों के लिए हवाई यात्रा महंगी क्यों`, दरभंगा-दिल्ली किराये पर मंत्री संजय झा ने उठाए सवाल
Oct 24, 2023, 18:06 PM IST
दरभंगा-दिल्ली किराये पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से पूछा है कि मिथिला के लोगों को कब तक महंगे हवाई किराये का बोझ झेलना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि दशहरा के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2023 को अगर कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहता है तो उसे करीब 15 हजार रुपये किराया देना होगा, वहीं अगर पटना से दिल्ली जाना है तो उसे करीब 15 हजार रुपये किराया देना होगा. करीब 6 हजार रुपये चुकाने होंगे. देखें पूरी रिपोर्ट