Bihar के पूर्व सीएम Jitan Ram Manjhi संग मंत्री Santosh Kumar Suman ने लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा
Bihar Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने संग मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी मतदान किये. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गया के महकार स्थित अपने गांव में मध्य विद्यालय महकार के बूथ संख्या 38 पर संतोष कुमार सुमन अपने सभी परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने वोट डालने के बाद कहा कि देखिए कहा जाता है कि अंत भला तो सब भला इसलिए आज का जो मतदान हो रहा है, बहुत इम्पोर्टेड है और हमलोग जनतंत्र में विश्वास करते हैं और हम कह सकते हैं कि भारत का डेमोक्रेसी जड़ पकड़ते जा रही है, और उन्होंने यह भी कहा कि इसीलिए हमलोग सब उत्साहित होकर अपना मतदान कर रहे हैं. देखें इस वीडियो में..