बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर मंत्री तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
May 10, 2023, 11:11 AM IST
बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री पर बड़ा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा है कि बाबा बागेश्वर धाम के लोग मेरे पास आकर मुझसे माफी मांग रहें है, मेरे दरवाजे पर आ रहें हैं, उसका वीडियों मेरे पास हैं, जल्द वीडियों रिलीज करेंगे, वे दस दिनों से मेरे पास आदमी भेज रहें है. तेजप्रताप यादव यहीं नही रुकें उन्होंने बडी बात करते हुए कहा कि बाबा बागेश्वर डरपोका और देशद्रोही है, हिन्दू मुस्लमान को लड़ा रहा हैं, वे माफी मांगे.