`बिहारियों को गाली दे रहा है...`, बागेश्वर बाबा पर बोले मंत्री तेज प्रताप यादव
May 16, 2023, 18:14 PM IST
पटना में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 'ये बाबा बिहारियों को गाली दे रहा है. बाबा बिहारियों को 'पागल' कह रहा है. बिहार में राम राज्य के मुद्दे पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार में सिर्फ 'कृष्ण राज' और 'महागठबंधन राज' है...यह राजनीति देश को बांटने के लिए की जा रही है...'