Viral Video : नागालैंड मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में जमकर नाचे मंत्री तेमजेन इमना अलांग
Nov 14, 2022, 17:11 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो नागालैंड मुख्यमंत्री के घर का है. वायरल वीडियो में तेमजेन इमना अलांग यहां उनकी बेटी की शादी में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपने करीबी लोगों के साथ शादी में डांस स्टेप भी कर के दिखाए. उनका यह मिजाज वहां सभी लोगों को खूब जमकर पसंद आया. तेमजेन इमना अलांग ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की शारीरिक बनावट आपके डांस को नही रोक सकती इसलिए मैंने भी दो स्टेप लगा दिए.