`बदमाशी करेगा तो पुलिस की गोली चलेगी`, कटिहार गोलीकांड पर मंत्री Vijender Yadav का अजीबोगरीब बयान
Jul 27, 2023, 15:52 PM IST
Vijender Yadav On Katihar Firing: कटिहार गोली कांड को लेकर बिहार में सियासत पूरी तरह गर्म है. इन सबके बीच बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का बड़ा और अजीबोगरीब बयान सामने आया है. मंत्री विजेंद्र यादव ने बयान देते हुए कहा अब अगर बदमाशी कोई करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठी चार्ज और गोली भी चलती है. वही मुआवजा देने के बात पर मंत्री ने कहा कि वह देखा जाएगा. वहीं बीजेपी के द्वारा सवाल उठाए जाने पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा मणिपुर में क्या हो रहा है, वहां क्या भगवान का राज है.