उफनाई गंडक में खतरनाक स्टंट कर नाबालिग नदी से निकाल रहे कीमती लकड़ियां, वीडियो आया सामने
Aug 09, 2023, 21:12 PM IST
Bihar Flood: बड़ी खबर बगहा से है जहां भारत-नेपाल सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी उफान पर है. इसी गंडक नदी में जान जोखिम में डालकर नाबालिग बच्चे लकड़ी बीन रहे हैं. नाबालिग बच्चे बस एक थर्मोकोल के सपोर्ट से स्टंट कर रहे जो जानलेवा साबित हो सकता है. उफनाई और बौराई गंडक नदी में स्टंट की तस्वीरें ज़ी मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं, आप भी देखें ये खतरनाक और जानलेवा स्टंट.