Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर Misa Bharti का बयान, कहा- `RJD करेगी इसका विरोध`
Misa Bharti On Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बिल के विरोध में बयान दिया है. बता दें कि मीडिया में बयान देते हुए मीसा भारती ने कहा- 'मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन के जितने भी दल हैं वो सब इसका विरोध करेंगे और RJD भी इसका विरोध करेगी'. इसके अलावा मीसा भारत ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.