शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने थाने पर किया हमला, मधुबनी के झंझारपुर का मामला
Nov 23, 2022, 19:00 PM IST
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लोगों को मनमाना दामों पर शराब उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस व आबकारी विभाग शराब तस्करों व शराब उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं कई बार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर पुलिस को उनके परिजनों का रोष झेलना पड़ता है. ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, मधुबनी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए उसके परिजनों ने थाने में ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.