Miss India Fitness 2022 : `मिस इंडिया फिटनेस 2022` में गायत्री शर्मा का जलवा
Sep 25, 2022, 17:59 PM IST
Miss India Fitness 2022 : राजस्थान की गायत्री शर्मा उन सभी महिलाओं के लिए मिशाल हैं जो शादी के बाद घर के काम काज में उलझ कर अपनी शारीरिक देखभाल के प्रति लापरवाह हो जाती हैं. गायत्री शर्मा का मिस इंडिया फिटनेस 2022 का वीडियो इंटरनेट पर आजकल वायरल हो रहा है. जिसमें वह बाकी प्रतिभागियों के साथ रैंप वॅाक के लिए पहुंची हैं. गायत्री हाऊस वाइफ होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी हैं.