Mission 2024: ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Apr 24, 2023, 17:36 PM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ आज मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा विरोधी दलों के महागठबंधन को लेकर अहंकार का कोई टकराव नहीं है और अगले साल होने वाले आम चुनाव जनता बनाम बीजेपी होगा. उन्होंने दावा किया कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि उन्हें सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के बड़ी चुनावी लड़ाई के लिए एकजुट होने पर कोई आपत्ति नहीं है.