Mission 2024: ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
Apr 24, 2023, 17:27 PM IST
पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा कोलकाता पहुंचे और यहां हावड़ा स्थित राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि ममता बनर्जी ने कहा कि वह बीजेपी को जीरो पर आउट होते देखना चाहती हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां भी दोहराया कि बीजेपी कोई काम नहीं कर रही है, वह केवल अपना प्रचार कर रही है, जबकि ममता बनर्जी भी इससे सहमत हैं.