मिथिला मखाना को मिली नई पहचान
Aug 24, 2022, 10:32 AM IST
मिथिला की पहचान मखाना को मिला ‘मिथिला मखाना’ के नाम से जीआई टैग. केंद्र सरकार ने मिथिला के मखाना को Geographical Indication Tag दे दिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, की मिथिला का मखाना 'जीआई टैग से पंजीकृत हुआ, जिससे किसानों को मिलेगा लाभ त्योहारी सीजन में मिथिला मखाना को जीआई टैग मिलने से बिहार के बाहर भी लोग श्रद्धा भाव से इस शुभ सामग्री का उपयोग कर पाएंगे..देखिए पूरी रिपोर्ट !