JMM नेता Champai Soren की नाराजगी पर बोले मंत्री Mithilesh Thakur, कहा- `BJP के जाल में नहीं फंसेंगे`
सौरभ झा Mon, 19 Aug 2024-7:12 pm,
झारखंड में JMM के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नाराजगी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह कोई गंभीर संकट नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी घटनाक्रम और ट्वीट देखने को मिला, उससे लगता है कि चंपई सोरेन को किसी बात का दुख है. ठाकुर ने इसे एक पारिवारिक मुद्दा बताते हुए कहा कि बातचीत से ही इसका समाधान निकलेगा. उन्होंने आगे कहा कि चंपई सोरेन ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया था और फिर कैबिनेट में भी शामिल हुए थे. ठाकुर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जोड़-तोड़ की राजनीति के जरिए सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि चंपई सोरेन अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे और पार्टी के साथ बने रहेंगे.