Jharkhand में Bharat Bandh का मिला-जुला असर
Jun 20, 2022, 22:44 PM IST
अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी संगठन ने भारत बंद की घोषणा नहीं की थी... आपको बता दें की बीते दिनों हई हिंसा की वजह से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है, झारखंड में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है...देखिए पूरी ख़बर !