Shilpi Neha Tirkey Paddy Farming: खेत में जाकर रोपनी करने लगी विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, किसानों के काम में बंटाया हाथ
Shilpi Neha Tirkey Paddy Farming Video: झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य भर में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. अच्छी बारिश के बाद किसानों में खुशी की लहर है. यही वजह है कि जगह-जगह धान की खेती शुरू हो गई है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी किसानों के साथ धान की रोपाई की है. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का रोपनी करते हुए यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें वीडियो.