कोसी शिक्षक निर्वाचन चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की जीत लगभग तय
Apr 05, 2023, 18:22 PM IST
शिक्षक संघ के चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की जीत लगभग तय है. कोसी शिक्षक चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की जीत लगभग तय है, जैसे ही वह मतगणना स्थल से बाहर निकले तो समर्थकों ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कुल 14611 मतदान हुआ है जिसमें उन्हें करीब 8500 मत मिले हैं और 1100 मत निरस्त हुए हैं जिसकी जांच चल रही है.