Samastipur में Police टीम पर भीड़ का हमला
Dec 03, 2022, 09:33 AM IST
वैशाली जिले से रेड करने समस्तीपुर पहुंची पुलिस टीम पर अपराधी बताकर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल की ak-47 राइफल और 2 मोबाइल छीन लोग फरार हो गए...मामला मुफ़्फ़ासिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का है, घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया...देखिए पूरी ख़बर !