Banka Mob Lynching Video: भीड़तंत्र के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर, लोगों ने पोल में बांधकर की पिटाई
Sun, 29 Oct 2023-8:03 am,
Banka Mob Lynching Video: मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकिता हाट का है. जहां मोबाइल चोरी करना युवक को महंगा पड़ गया. मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने धर दबोचा. इसके बाद उसे बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई की गई.