9 years of Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल हुए पूरे, लोगों में दिखी खुशी की लहर
Jun 07, 2023, 17:56 PM IST
मोदी सरकार के केंद्र 9 साल पूरे हो चुके हैं. 9 साल पूरे होने पर लोगों में खुशी की लहर है. इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री को लेकर बहुत कुछ कहा है. दरअसल पहली बार नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. जबकि 2019 में फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए. फिलहाल प्रधानमंत्री का दूसरा कार्यकाल चल रहा है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा बहुत से कार्य जनहित में किए गए. इसी बात से खुश होकर कई लोग मोदी सरकार के बारे में अपने-अपने विचार रख रहे हैं.