`मोदी जी और अमित शाह तानाशाही रवैये पर उतरे हैं`, कांग्रेस एमएलसी डॉ. समीर कुमार सिंह ने दी प्रतिक्रिया
Apr 03, 2023, 14:49 PM IST
अमित शाह के बयान पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा मोदी जी और अमित शाह तानाशाह रवैया पर उतर आए हैं. कोई गृह मंत्री देश इस तरह की भाषा का प्रयोग करें ये हमारे देश के लिए शर्मनाक विषय है. आज चर्चा का विषय हो गया है कि गृहमंत्री अपनी गरिमा में नहीं रहते हैं. गृह मंत्री का काम है कि जितने भी समुदाय के लोग हैं सब को संरक्षण देना. आज यह परिस्थिति बना रहे हैं की किसी धर्म विशेष के लोगों को प्रोत्साहित करना इससे वातावरण समाज में खराब हो रहा है.