Modi Vs Nitish: मोदी के खिलाफ खुलकर आए नीतीश
Aug 25, 2022, 21:00 PM IST
बिहार में सियासी हालात क्या बदले, नीतीश के जज्बात बदल चुके हैं. जब उन्होंने बिहार में पार्टनर बदला तो कहा गया कि ये बिहार में अपनी पार्टी को बचाने के लिए किया. लेकिन अब साफ है कि वो बिहार पर रुकने वाले नहीं है. मौका तो था बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सीधे मोदी पर हमले किए हैं वो काफी कुछ कहता है.